बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव में होगी NDA की बड़ी जीत, विपक्ष कहलाने लायक नहीं बचेगा कोई दल' - Tufail Qadri State President Minority Cell BJP

बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी ने जिले में हो रही चुनाव तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में विपक्ष का सफाया हो जाएगा और एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. कादरी ने जिले के अलग-अलग प्रखंडों का दौरा किया.

BJP leader Tufail Qadri attack on mahagathbandhan
BJP leader Tufail Qadri attack on mahagathbandhan

By

Published : Aug 27, 2020, 6:41 AM IST

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए वर्चुअल रैली या क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी मोतिहारी पहुंचे और कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की.

बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी का मोतिहारी में स्वागत

बैठक के बाद तुफैल कादरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में विपक्ष का सफाया हो जाएगा और एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. वहीं, कादरी ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गाड़ी दौड़ रही है और अब यह रुकने वाली नहीं है.

संवाददाता ब्रजेश कुमार झा की रिपोर्ट

विभिन्न प्रखंडों का किया भ्रमण
इसके अलावे तुफैल कादरी ने चुनावी तैयारी को लेकर जिले के अलग-अलग प्रखंडों का दौरा किया. फिर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित किया. इस दौरान जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details