बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीसीए को लेकर अफवाह फैला रहा है विपक्ष- डॉ. संजय जायसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सीसीए को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पाटियां सीसीए को धर्म से जोड़कर आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

Raxaul
Raxaul

By

Published : Dec 27, 2019, 7:26 PM IST

पूर्वी चंपारण: रक्सौल में नागरिकता संशोधन एक्ट पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पहुंचे. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे.

'सीसीए को लेकर अफवाह फैला रहा विपक्ष'
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सीसीए पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि सीसीए को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का विपक्ष दिशाहीन होकर देश को बेचने के लिए तैयार है. विपक्ष सीसीए को धर्म से जोड़कर आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. विचार गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से इसका पर्दाफाश किया रहा है.

सीसीए पर विचार गोष्ठी का आयोजन

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि हमलोग पहले ही जमीन का एक हिस्सा धार्मिक आधार पर दे चुके हैं, तो उन लोगों को फिर से नागरिकता देने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की कवायद हो चुकी है. साल 1950 में जब जवाहरलाल नेहरू और डॉ. अंबेडकर के कैबिनेट ने एक कानून पारित किया था. जिसमें सभी अवैध नागरिक को निष्कासित करने का प्रवधान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details