बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी न्यूज : बिट्टू यादव दोबारा बने युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई ने बांटी मिठाई

Motihar News बिहार के मोतिहारी में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर बिट्टू यादव का चनय हुआ है. ऑनलाइन हुई वोटिंग में सबसे अधिक मत पाकर बिट्टू यादव ने पूर्वी चंपारण जिला युवा कांग्रेस का चुनाव जीता. बिट्टू यादव की जीत की खुशी में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर खुशी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में बिट्टू यादव के युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पर जश्न मनाते लोग.
मोतिहारी में बिट्टू यादव के युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पर जश्न मनाते लोग.

By

Published : Dec 23, 2022, 9:05 PM IST

मोतिहारी में बिट्टू यादव के युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पर जश्न मनाते लोग.

मोतिहारी: बिहार के सभी जिलों में युवा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव (Organizational election of Youth Congress) का परिणाम आ गया है. पूर्वी चंपारण जिला युवा कांग्रेस के पद पर एक बार फिर बिट्टू यादव निर्वाचित हुए हैं. ऑनलाइन वोटिंग में सबसे अधिक मत पाकर बिट्टू यादव ने जिला युवा कांग्रेस का चुनाव जीता. बिट्टू यादव की जीत की खुशी में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर पटाखा जलाया. एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बिट्टू यादव की जीत की खुशी मनाई.

यह भी पढ़ेंःराजद विधानमंडल दल की बैठक, संगठन की मजबूती पर हो रही चर्चा

मिठाई खिलाकर मनाया जश्नः इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि बिट्टू यादव (Youth Congress District President Bittu Yadav) को युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने से हमलोग काफी खुश हैं. क्योंकि उन्होंने एनएसयूआई में रहते छात्रहित में काफी काम किया है. हमलोगों को पहचान दिलायी है. इसी कारण एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में पटाखा जलाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

766 मत से बिट्टू विजयीःबता दें कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर दुबारा निर्वाचित हुए बिट्टू यादव ने एनएसयूआई से अपनी राजनीति शुरु की थी. कई टर्म एनएसयूआई का अध्यक्ष रहने के बाद वह युवा कांग्रेस में आए. वर्ष 2022 में टर्म समाप्त होने के बाद युथ कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ऑनलाइन मतदान हुआ. जिस पद पर हो रहे चुनाव में बिट्टू यादव, मुशर्रफ जेया और अभय कुमार उम्मीदवार थे. जिलाध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन हुए मतदान में सबसे अधिक 766 मत पाकर बिट्टू यादव ने चुनाव जीत लिया.

"बिट्टू यादव छात्रहित में काफी काम किया है. हमलोगों को पहचान दिलायी है. उनका दोबारा जिलाध्यक्ष बनने से सभी लोग काफी खुश हैं. इसलिए हमलगो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं."-आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष, NSUI

ABOUT THE AUTHOR

...view details