बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video: पानी की तेज धार में बह गए दो बाइक सवार, सीढ़ी बनी सहारा... देसी जुगाड़ से बची जान - कुंवारी देवी चौक

मोतिहारी-छौड़ादानो पथ में बने डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव में बाइक समेत दो व्यक्ति बह गए. पानी के धार में बह रहे दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

motihari
motihari

By

Published : Jul 5, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:00 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के मोतिहारी-छौड़ादानो पथ में कुंवारी देवी चौक के नजदीक बने डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव में बाइक समेत दो व्यक्ति ( Biker ) बह गए. हालांकि, पानी के धार में बह रहे दोनों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन पानी बाइक को बहा ले गई.

पानी की तेज धार में बह गए बाइक सवारri

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे दोनों
बाढ़ ( Flood In Bihar ) में डूबने से बचाये गए दोनों युवक शहर के बनियापट्टी के रहने वाले विनोद केसरी और शंकर केसरी हैं, जो किसी के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से बरनवा घाट जा रहे थे. उसी दौरान मोतिहारी-छौड़ादानो पथ में कुंवारी देवी डायवर्सन में पानी के तेज बहाव में बह गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

देसी जुगाड़ से बची जान
पानी के तेज बहाव में बह रहे दोनों बाइक सवार को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने सीढ़ी का सहारा लिया. दरअसल, जिस तरफ यह दोनों बह कर आ रहे थे, वहां बांस की सीढ़ियां लगा दी, जिसे पकड़ कर दोनों ने अपनी जान बचाई. कुछ देर के बाद दोनों उसी सीढ़ी के सहारे पुल के ऊपर आए.

देसी जुगाड़ से बची जान

ये भी पढ़ें-Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है पुल
बता दें कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के आने-जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया है. पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल की ना मरम्मत की गई और ना ही उस पुल की जगह नया पुल बनाया गया है, जबकि हर साल उस डायवर्सन पर बारिश और बाढ़ के समय में दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details