मोतिहारी: पूर्वी चंपारण की पिपरा पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चोर ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है.
मोतिहारी: बाइक चोर गिरोह का सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार - bike thief
पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. चोर ने पूछताछ में कई साथियों के नाम बताए है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
प्रशिक्षु डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में पिपरा थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के समीप चोरी की बाइक सहित एक चोर के पहुंचने की गुप्त जानकारी मिली. सूचना के आधार पर बाइक चोर गिरोह के सदस्य को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
चोर ने कई साथियों के नाम बताए
गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह का सदस्य पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत का रहने वाला बिट्टू कुमार है. पूछताछ में गिरफ्तार बिट्टू ने अपने कई साथियों का नाम बताया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.