बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: बदमाशों ने युवक को बाइक से उठाया, फिर चाकू गोदकर किया घायल - miscreants stabbed and injured young man

पूर्वी चंपारण जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को बाइक से उठाकर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में युवक अस्पताल पहुंचा. पुलिस घटना की सूचना जुटाने में जुटी हुई है.

पूर्वी चंपारण में बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल
पूर्वी चंपारण में बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल

By

Published : May 18, 2023, 11:09 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया (Miscreants Stabbed And Injured Young Man) और फरार हो गए. जख्मी हालत में युवक खुद एक निजी नर्सिंग होम पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि घटना को लेकर जख्मी युवक ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर के पास की है.

ये भी पढे़ं- ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा

बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल: जख्मी युवक ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर ढाका का रहने वाला सोनू कुमार है. जो बंजरिया थाना क्षेत्र के चिलवनिया में रह कर पढ़ाई करता है. जख्मी सोनू ने बताया कि वह दिन में बरियारपुर एक काम से आया था. इसी दौरान तीन बाइक पर पांच की संख्या में आए बदमाशों ने चाकू की नोक पर अपने बाइक पर जबरन बैठा लिया. फिर वहां से लेकर वे लोग हाईवे किनारे खेत में ले गए और जांघ में चाकू मार दिया. जब चिल्लाया तो आसपास काम करने वाले लोग दौड़कर आने लगे. तब तक सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. चाकू लगने के बावजूद दौड़ता हुआ वह अस्पताल पहुंचा.

अस्पताल में इलाज जारी: सोनू ने बताया कि वह मोतिहारी में रह कर एसएनएस कॉलेज में बीएड फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा है. घायल युवक ने बताया कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. जो लोग उसे उठा कर ले गए थे. उसे वो जानता भी नहीं है. फिर उनलोगों ने उसे क्यों चाकू मारा है, पता नहीं है. घटना के संबंध में छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि इस तरह के घटना की अब तक मुझे जानकारी नहीं मिली है. ना तो युवक के तरफ से सूचना मिली है और ना हीं हॉस्पिटल के तरफ से कोई सूचना दी गई है. फिर भी घटना की जानकारी ले रहे हैं.

"इस तरह के घटना की अब तक मुझे जानकारी नहीं मिली है. ना तो युवक के तरफ से सूचना मिली है और ना हीं हॉस्पिटल के तरफ से कोई सूचना दी गई है. फिर भी घटना की जानकारी ले रहे हैं."- विजय कुमार, छतौना थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details