बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली,स्थिति गंभीर - PAX president

मोतिहारी में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर उमेश प्रसाद कुशवाहा गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Nov 24, 2020, 1:43 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 2:14 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा हे. पिछले चौबीस घंटा में बदमाशों ने दो आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. बीती रात एक दवा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं सोमवार की शाम में अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारी है. वहीं पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

पैक्स अध्यक्ष गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी

जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव के सरेह में बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. वहीं ढ़ेकहां उत्तरी पैक्स के अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से पैक्स अध्यक्ष को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां स्थिती नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार उमेश प्रसाद अपने ईंट चिमनी भट्ठा पर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उनके उपर फायरिंग कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची.

देखें रिपोर्ट

अपराधियों ने मारी है गोली
चिमनी के मुंशी मुकेश प्रसाद ने बताया कि शाम के समय उमेश प्रसाद अपने बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान कुछ शोर हुआ और उमेश प्रसाद ने उन्हें फोन करके बता कि उन्हें गोली लग गई है. चिमनी के मुंशी मुकेश प्रसाद अपने एक साथी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो उमेश प्रसाद जख्मी हालत में गिरे हुए थे. मुंशी ने बताया कि जब वह उमेश प्रसाद के पास पहुंचे, तब वह होश में थे. जिस दौरान उमेश प्रसाद ने बताया कि अपाचाची बाइक पर दो अपराधी थे.

उमेश प्रसाद को लगी है तीन गोलियां
बता दें कि जख्मी पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद को तीन गोलियां लगी है. एक गोली सीना में और दो गोली कमर के पास लगी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची. लेकिन जख्मी उमेश प्रसाद बयान देने की स्थिति में नहीं है. जिस कारण पुलिस उमेश प्रसाद का बयान नहीं ले सकी है. पुलिस जख्मी के बयान के बाद हीं घटना के संबंध में कुछ बोलने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 2:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details