बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2010 छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: बिहार के 6 सहित 76 जवान हुए थे शहीद, जानें आज भी क्या है उनके परिवार का दर्द? - सीआरपीएफ के जवान शहीद

आज से 11 साल पहले 6 अप्रैल 2010 को देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था छत्तीसगढ़ के सुकमा के ताड़मेटला में. इस नक्सल हमले में CRPF के 76 जवानों ने अपनी शहादत दी थी. इन्हीं में से एक थे बिहार के मोतिहारी के रहने वाले प्रकाश कुमार. आज भी उनके परिवार का दर्द छलक उठता है. उनकी दोनों बेटियों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. आइए हम आपको मिलवाते हैं शहीद जवान प्रकाश कुमार के परिवार से..

शहीद जवान
शहीद जवान

By

Published : Apr 8, 2021, 8:08 AM IST

मोतिहारी: 6 अप्रैल 2010 का वो मनहूस दिन, जिस दिन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में ताड़मेटला कांड की कायराना करतूत को अंजाम दिया था. आज से ठीक 11 साल पहले देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला सुकमा के ताड़मेटला में हुआ था. जिसमें सीआरपीएफ की 62वीं बटालियन के 76 जवान शहीद हो गए थे. हमले में बचे जवानों ने बताया था कि उन लोगों को करीब 1,000 नक्सलियों ने घेर लिया था. वहीं जवानों की संख्या 150 के करीब थी. मुठभेड़ में 76 जवान शहीद हुए, जिसमें बिहार के मोतिहारी के रहने वाले प्रकाश कुमार भी शामिल थे.

शहीद जवान.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश

शहीद जवानों में 6 थे बिहार के रहने वाले
2010 में हुए ताड़मेटला नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवानों में से 6 बिहार के रहने वाले थे. इनमें मोतिहारी के रहने वाले बटालियन के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी प्रकाश कुमार भी शहीद हुए थे. आज घटना के 11 साल बीत जाने के बाद भी उनकी दोनों बेटियों को अपने पिता के आने का इंतजार है, क्योंकि प्रकाश कुमार की शहादत के समय उनकी बड़ी बेटी अनुष्का मात्र डेढ़ वर्ष की थी और छोटी बेटी आस्था अपनी मां के गर्भ में पल रही थी.

देखें रिपोर्ट.

शहीद के पिता को समाज से शिकायतें
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े शहीद प्रकाश के पिता ईश्वर राय स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. विभाग के लोग भी परिवार की खोज-खबर लेते रहते हैं. ईश्वर राय को अपने शहीद बेटे पर गर्व है, लेकिन उन्हें समाज के लोगों से शिकायत है. उनका कहना है कि समाज के लोगों ने प्रकाश को भुला दिया है. वे कहते हैं कि लोग प्रकाश कुमार की शहादत की अपने ढंग से व्याख्या करते हैं, जिसका उन्हें दुःख होता है.

शहीद जवान प्रकाश कुमार की पत्नी और बेटियां.

ये भी पढ़ें:CRPF के 215वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर नक्सल हमलों में शहीद साथियों को जवानों ने किया याद

नहीं मिल रहा बेटियों की पढ़ाई का खर्च
इधर शहीद प्रकाश कुमार की पत्नी ऋतु कुमारी की आंखें अपने पति को याद करके नम हो जाती है. वे बताती हैं कि सरकार अपनी घोषणा के अनुसार सबकुछ दे रही है, लेकिन बच्चे की पढ़ाई का खर्च नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां पिता के बारे में हमेशा पूछती हैं, जिन्हें काफी कठिनाई से समझाना पड़ता है.

शहीद जवान के बेटी.

बेटियों ने पिता को केवल तस्वीरों में देखा
शहीद प्रकाश कुमार की दोनों बेटियों ने केवल तस्वीरों में ही अपने पिता को देखा है. प्रकाश कुमार की दोनों बेटियां पिता का जिक्र होते ही भावुक हो जाती हैं. रुंधे गले से दोनों पढ़-लिखकर देश और समाज की सेवा करने की बात करती हैं. बड़ी बेटी अनुष्का सातवीं क्लास में पढ़ती हैं और छोटी बेटी आस्था छठी क्लास में पढ़ती हैं. अनुष्का डॉक्टर बनना चाहती हैं और आस्था प्रशासनिक सेवा में जाने की बात कहती हैं.

शहीद प्रकाश कुमार के पिता.

साल 2005 में प्रकाश कुमार ने ज्वाइन किया था सीआरपीएफ
शहीद प्रकाश कुमार का जन्म 7 दिसंबर 1977 को हुआ था. बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के प्रकाश कुमार ने वर्ष 2004 में दारोगा का पीटी पास किया था. आरपीएफ की परीक्षा भी उन्होंने कम्पलीट की थी, लेकिन वर्ष 2005 में सीआरपीएफ का ज्वाइनिंग लेटर पहले आने पर उन्होंने उसकी 62वीं बटालियन में इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन किया. वर्ष 2007 में प्रकाश कुमार की शादी ऋतु कुमारी के साथ हुई थी. ऋतु कुमारी से हुई शादी के मौके पर जीवनभर का साथ निभाने का उनका वादा नक्सलियों के कायराना हमले के कारण 6 अप्रैल 2010 को टूट गया. नक्सलियों ने जाल बिछाकर उनकी टुकड़ी पर अल सुबह हमला किया था. जिस हमले में शहीद हुए 76 सीआरपीएफ के जवानों में मोतिहारी के लाल प्रकाश कुमार भी थे. ईटीवी भारत जवान प्रकाश कुमार की शहादत को सलाम करता है.

अपने साथियों के साथ प्रकाश कुमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details