मोतिहारी:बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Chunav ) के नौवें चरण के तहत जिला के तीन प्रखंडों के 49 पंचायतों में मतदान ( Voting In 49 Panchayats Of Three Blocks ) की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. जिला के हरसिद्धि, अरेराज और पहाड़पुर प्रखंड के 685 बूथ पर शाम सात बजे तक कुल 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों प्रखंड में हुए चुनाव में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने अधिकांश बूथ पर मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव 2021: नौवें चरण के मतदान को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर सील, बढ़ाई गई चौकसी
हरसिद्धि प्रखंड के 19 पंचायतों में कुल 74.93 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के कुल 261 बूथों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. प्रखंड क्षेत्र में महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 79.32 और पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.55 रहा.
इसी प्रकार अरेराज प्रखंड के 14 पंचायतों के 201 मतदान केंद्रों पर कुल 65.97 प्रतिशत मतदान हुआ. अरेराज प्रखंड में 69.61 प्रतिशत महिला मतदाता और 62.34 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.