मोतिहारी:पंचायत चुनाव ( Bihar Pamchayat Chunav ) के आठवें चरण के तहत जिला के तीन प्रखंडों के 38 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. जिला के मोतिहारी, कोटवा और पिपराकोठी प्रखंड के 532 बूथ पर शाम सात बजे तक कुल 74.74 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों प्रखंड में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने अधिकांश बूथ पर मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया.
मोतिहारी प्रखंड ( Panchaya Election In Motihari Block ) के 16 पंचायतों में हुए मतदान में कुल 78.37 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के कुल 232 मतदान केंद्रों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. प्रखंड क्षेत्र में महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 84.37 और पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.38 रहा.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: आठवें चरण में 61.95 प्रतिशत मतदान, आयोग ने कहा- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुई वोटिंग
इसी प्रकार कोटवा प्रखंड ( Panchaya Election In kotawa Block ) के 16 पंचायतों के 209 मतदान केंद्रों पर कुल 72.15 प्रतिशत मतदान हुआ. कोटवा प्रखंड में 77.22 प्रतिशत महिला मतदाता और 67.08 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.