मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के लिए प्रचार चरम पर है. सभी दलों और गठबंधन के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पूर्वी चंपारण में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह पर दांव खेल रही है. कांग्रेस की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) मोतिहारी पहुंचे. दोनों नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह की जीत का दावा किया है.
पढ़ें- ये भी पढ़ें- बिहार विधानपरिषद में ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में JDU...तो BJP भी तैयार
एमएलसी चुनाव में 16 सीटों पर कांग्रेस ने टिकट दिया हैः मोतिहारी में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव में 16 सीटों पर अपना प्रत्याशी दिया है. लेकिन अन्य जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस और अन्य दल अपना समर्थन दे रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिले में भी निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. महेश्वर सिंह यहां से जीत रहे हैं.