मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के लाल ने क्रिकेट के मैदान पर इतिहास रच दिया है. मोतिहारी शहर के अगरवा मुहल्ले के रहने वाले सकिबुल गनी ने कोलकाता के जेडी कैम्पस कॉलेज मैदान में मिजोरम के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड (Sakibul gani Made World Record in Ranji Trophy) बनाया है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक (Triple century in first class debut cricket match) जड़ दिया है. रणजी ट्रॉफी में सकिबुल ने बिहार की ओर से बैटिंग करते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगा दी. सकिबुल के परिवार के लोग इस मैच का लाइव प्रसारण तो नहीं देख सके, लेकिन वे बीसीसीआई के साइट पर अपडेट स्कोर की जानकारी लेते रहे.
ये भी पढ़ें: बिहार के लाल का विश्व रिकॉर्डः सकिबुल गनी ने अपने डैब्यू मैच में जड़ा तिहरा शतक, VIDEO में देखें तूफानी पारी
सकिबुल के इस ऐतिहासिक पारी के बाद उनके परिवार में खुशियों का माहौल है. शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हालांकि, बीसीसीआई की गाइडलाइन के कारण सकिबुल गनी की परिवार के लोगों से बातचीत नहीं हो पाई है. सकिबुल गनी की मां आजमा खातून की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वह अपने बेटे सकिबुल के जीते हुए मेडल और ट्रॉफी को दिखाती हैं और कहती है कि बचपन से क्रिकेट के प्रति उसकी ललक को देखकर उसे खेलने से कभी नहीं रोका.
वह पढ़ाई के साथ नेट प्रैक्टिस भी करता था. सकिबुल के पिता मो. मन्नान गनी अपने पुत्र की उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर सकिबुल के रन का अपडेट मिल रहा था. मोबाइल से ही उसके रिकॉर्ड के बारे में पता चला. मो. मन्नान ने बताया कि लोग फोन करके बधाई दे रहे हैं और घर पर भी आकर लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. सात भाई बहनों में सकिबुल गनी छोटे हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सकिबुल के बड़े भाई फैसल गनी उनके कोच हैं.
फैसल ने ही सकिबुल को प्रशिक्षित किया है. फैसल गनी ने घर पर ही नेट लगाकर रात-दिन सकिबुल को प्रैक्टिस कराया. फैसल गनी खुद एक क्रिकेटर हैं. वे ऑलराउंडर हैं. उसी प्रकार सकिबुल गनी भी ऑलराउंडर हैं. वह बैटिंग के साथ मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. सकिबुल के बड़े भाई व कोच फैसल गनी ने बताया कि घर पर ही उसने प्रैक्टिस की है. किसी जाने-माने कोच से उसने कोचिंग नहीं ली है. फैसल गनी के अनुसार उन्होंने खुद सकिबुल को क्रिकेट की बारीकियों को सिखाया है. फैसल गनी को विश्वास है कि सकिबुल गनी एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलेगा.