बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेन्द्र के विवादित बोल- महमूद गजनवी की तरह बिहार को लूट रहे हैं नीतीश कुमार - नीतीश कुमार

भाई वीरेन्द्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार नल जल योजना, शौचालय आदि योजना बनाकर जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब बिहार की जनता को लूटना बंद कीजिए.

भाई वीरेन्द्र

By

Published : Sep 22, 2019, 8:10 PM IST

मोतिहारी: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर विवादित बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना भारत को 17 बार लूटने वाले महमूद गजनवी से करते हुए कहा कि नीतीश कुमार गजनी की तरह बिहार को लूट रहे हैं.

भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार नल-जल, शौचालय आदि योजना बनाकर जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब बिहार की जनता को लूटना बंद कीजिए. बिहारी बहुत लूट चुके हैं.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शहाबुद्दीन पर भाई वीरेंद्र का जवाब
मो. शहाबुद्दीन की तस्वीर लगाने के सवाल पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि शहाबुद्दीन हमारी पार्टी के सांसद रह चुके हैं. उनकी पत्नी को पार्टी से टिकट दिया गया था. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन नाथूराम गोडसे नहीं हैं. जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी. इसके लिए हाय तौबा नहीं मचनी नहीं चाहिए.

भाई वीरेंद्र और अन्य आरजेडी नेता

10 जिलों के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक
बता दें कि बिहार विधानसभा के निवेदन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र दस जिलों के कार्यक्रम के लिए मोतिहारी पहुंचे. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चलते सत्र में विधायकों के किए गए निवेदन के निष्पादन की समीक्षा की. अधिकारियों के साथ बैठक के पहले भाई वीरेंद्र ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान आरजेडी विधायक ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. इस बैठक में आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, संजय निराला, मो. जावेद समेत कई नेता मौजूद थे. भाई वीरेंद्र ने आरजेडी नेताओं के साथ जिले में चल रही सदस्यता अभियान की भी अलग से समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details