बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बापूधाम रेलवे स्टेशन को किया गया सैनिटाइज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद - coronavirus updates

मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन को रविवार को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Bapudham railway
बापूधाम रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 22, 2020, 8:26 PM IST

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को लोगों ने सफल बनाया है. लिहाजा खाली पड़े बापूधाम रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया. रविवार को जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन पहुंची और संक्रमणरोधी दवाओं का छिड़काव किया गया.

बापूधाम रेलवे स्टेशन

विभिन्न कार्यालयों में छिड़काव
नगर परिषद के कर्मचारियों ने बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर के हर एक जगह पर छिड़काव किया. प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में छिड़काव किया गया. बैठने की जगह के अलावा रेलवे स्टेशन पर बने विभिन्न कार्यालयों में भी छिड़काव किया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार बापूधाम रेलवे स्टेशन पर छिड़काव हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:गया में बीटीएमसी के चालक की कोरोना वायरस से मौत की आशंका, शव के ब्लड सेंपल को भेजा गया पटना

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
डीएम को जानकारी मिली थी कि रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज नहीं किया गया है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर आलाधिकारियों की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची. साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद अधिकारियों ने अपने निर्देशन में बापूधाम रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details