मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को लोगों ने सफल बनाया है. लिहाजा खाली पड़े बापूधाम रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया. रविवार को जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन पहुंची और संक्रमणरोधी दवाओं का छिड़काव किया गया.
विभिन्न कार्यालयों में छिड़काव
नगर परिषद के कर्मचारियों ने बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर के हर एक जगह पर छिड़काव किया. प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में छिड़काव किया गया. बैठने की जगह के अलावा रेलवे स्टेशन पर बने विभिन्न कार्यालयों में भी छिड़काव किया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार बापूधाम रेलवे स्टेशन पर छिड़काव हुआ है.