मोतिहारी:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय बैडमिंटन सनसनी ज्वाला गुट्टा ने जल्द ही कोर्ट में वापस लौटने की बात कही है. अचानक बैडमिंटन कोर्ट छोड़ देने के सवाल पर ज्वाला गुट्टा ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट को छोड़ा नहीं है. सिर्फ कुछ दिनों का ब्रेक लिया है. उन्होंने कहा कि अभी रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है. वह अपना एकेडमी स्थापित करने के लिए कोर्ट से दूर आई है. ज्वाला गुट्टा ने अपने अकादमी में राज्य सरकार प्रयोजित प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित भी किया.
बैडमिंटन तक सिमित नहीं रहना चाहती है ज्वाला गुट्टा
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि वह खुद को बैडमिंटन तक सिमित नहीं रखना चाहती है. बल्कि हर खेल में दिलचस्पी ले रही है. उन्होंने बताया कि वह महिलाओं में खेल के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास में लगी है. क्योंकि हर तरह का खेल महिलाओं के लिए जरूरी है. ज्वाला गुट्टा ने बताया कि अपने देश में लोग खेल को शौकिया तौर पर लेते हैं, लेकिन महिलाओं को प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में तैयार करने में वह लगी हुई है.