मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला निलाम कार्यालयका बड़ा बाबू टाइल्स दुकान के एक कर्मी के साथ टाइल्स चोरी करते (Bada Babu Arrested For Stealing Tiles In Motihari) पकड़े गए हैं. गोदाम से टाइल्स का पैकेट निकाल कर बड़ा बाबू अपने कार में दुकान कर्मी के सहयोग से रख रहे थे. चोरी के इस घटना को दुकान मालिक ने खुद पकड़ा और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में भवानी टाइल्स के मालिक प्रभात कुमार ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके दुकान का कर्मी शेख नौशाद नाश्ता करने के बहाने गोदाम का चाभी चुराकर निकला.
ये भी पढ़ें-मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा
'नौशाद के आने में देरी हुई तो मैं गोदाम पर पहुंचा. जहां नौशाद एक आदमी के साथ मिलकर टाइल्स का पेटी कार में लाद रहा था. कार में 10 पेटी टाइल्स रख दिया गया था. दोनों को टाइल्स चुराते रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. नौशाद के साथ कार में टाइल्स रख रहे व्यक्ति की पहचान बेलबनवा के विजय जायसवाल के रुप में हुई है. जिससे पूछताछ करने पर उसने खुद को डीएम ऑफिस का कर्मी बताया.'- प्रभात कुमार, भवानी टाइल्स के मालिक
बड़ा बाबू टाइल्स चुराते गिरफ्तार :कार विजय जायसवाल की है. जिस पर टाइल्स चोरी करके रखा जा रहा था. पुलिस दुकान के कर्मी नौशाद और समाहरणालय के स्टाफ विजय जायसवाल को टाइल्स और गाड़ी समेत छतौनी थाना पर ले आई है. विजय जायसवाल कलेक्टेरिएट के सेवानिवृत्त कर्मी है और वर्तमान में वह संविदा पर जिला निलाम पत्र कार्यालय में कार्य कर रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को विजय जायसवाल कार्यालय से छुट्टी लेकर कार से चोरी करने निकला था. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय जायसवाल और नौशाद को चोरी करते हुए पकड़कर गोदाम मालिक ने पुलिस सौंप दिया है. साथ ही एक आवेदन भी दिया है. टाइल्स और गाड़ी थाना पर लाया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.