बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: BJP MLC के खिलाफ RJD नेता ने खोला मोर्चा, लगाये गंभीर आरोप - Bachha Yadav

राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा एमएलसी के पत्नी के नाम से हुए जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कागजों को सामने रखा और एमएलसी पर कई आरोप लगाएं हैं.

land registry case
land registry case

By

Published : Apr 7, 2021, 8:01 AM IST

मोतिहारी:भाजपा के विधान पार्षद बबलू गुप्ता की पत्नी के नाम पर खरीदे गए 14 एकड़ जमीन के निबंधन में राजस्व के हेराफेरी का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर परजांच शुरू हो गई है. इन सबके बीच एक लंबी राजनीतिक चुप्पी के बाद राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने जमीन रजिस्ट्री मामले में भाजपा एमएलसी पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं.

राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने बबलू गुप्ता और सब रजिस्ट्रार पर 8 करोड़ रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एमएलसी ने अपनी पत्नी के नाम पर तुरकौलिया के बालगंगा में 14 एकड़ जमीन का रजिस्ट्री कराया है, जिसमें पैसे का खेल करके सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है.

ये भी पढ़ें:बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, 31 मई तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द

आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा एमएलसी के पत्नी के नाम से हुए जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कागजों को सामने रखा और एमएलसी पर कई आरोप लगाएं हैं. हालांकि, भाजपा एमएलसी की पत्नी के नाम पर हुए जमीन रजिस्ट्री में करोड़ों रुपये के राजस्व क्षति का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच चल रही है. जिसका जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details