मोतिहारी:भाजपा के विधान पार्षद बबलू गुप्ता की पत्नी के नाम पर खरीदे गए 14 एकड़ जमीन के निबंधन में राजस्व के हेराफेरी का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर परजांच शुरू हो गई है. इन सबके बीच एक लंबी राजनीतिक चुप्पी के बाद राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने जमीन रजिस्ट्री मामले में भाजपा एमएलसी पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं.
राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने बबलू गुप्ता और सब रजिस्ट्रार पर 8 करोड़ रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एमएलसी ने अपनी पत्नी के नाम पर तुरकौलिया के बालगंगा में 14 एकड़ जमीन का रजिस्ट्री कराया है, जिसमें पैसे का खेल करके सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है.