बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन, मानसिक रोग और उसके इलाज के विषय पर चर्चा - मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस

जागरूकता सेमिनार में जिले के विभिन्न पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में मानसिक रोगों की पहचान और इलाज के विषय पर चर्चा की गई.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

By

Published : Oct 11, 2019, 2:56 AM IST

मोतिहारीः जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के अवसर पर, आईएमए हॉल में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद और सीएमओ डॉ. शकुंतला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मानसिक रोगों की पहचान और इलाज के विषय पर चर्चा
जागरूकता सेमिनार में जिले के विभिन्न पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में मानसिक रोगों की पहचान और इलाज के विषय पर चर्चा की गई. आयोजन में बताया गया कि मानसिक देखभाल अधिनियम 2017 के तहत शारीरिक रुप से पीड़ित मरीजों को भी मानसिक और मनोवैज्ञानिक रोगियों के साथ व्यवहार और समतुल्य चिकित्सीय सेवा प्रदान करने की व्यवस्था सरकार ने किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
क्या है इनका कहना ?
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि जिले में मानसिक रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन मानसिक रोगियों की उचित देखभाल और दवा से उनके बिमारी को कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मानसिक रोग और उसके इलाज को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरुरत है.
सेमिनार में मौजूद चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details