मोतिहारी: एनएचएआई ने मोतिहारी के छतौनी थाना के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया. छतौनी थाना के पास वाहन चालकों को परिवहन नियमों का पाठ पढ़ाया गया. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों को रोककर उन्हें परिवहन नियमों की जानकारी दी गई.
परिवहन नियमों का पढ़ाया गया पाठ
सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को रोककर उनसे जुर्माना वसूलने के बदले उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा गया. साथ ही बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाने के बारे में समझाया गया. कार सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने की सलाह दी गई. वाहन चालकों को परिवहन नियमों से संबंधित पैम्पलेट भी वितरित किया गया.