मोतिहारी: आगामी चार फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है. इसके चलते रोटरी मोतिहारी लेक टाऊन ने कैंसर के रोकथाम, उचित इलाज और जागरुकता के लिए फ्री कैंप लगाया. इस कैंप में कई मरीजों की जांच की गई. साथ हीं कैंप में आए लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी किया गया. रोटरी लेक टाउन ने आयोजित शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ.राहुल कुमार चौधरी ने कई लोगों की जांच की और कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया.
'पूर्वोत्तर बिहार में कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज, लगाया जाएगा जागरुकता और जांच कैंप'
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि चंपारण समेत पूर्वोत्तर बिहार में विभिन्न तरह के कैंसर के मामले में ज्यादा संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कैंसर की जांच और जागरुकता के लिए एक बड़ा कैंप लगाया जाएगा.
लगेगा सबसे बड़ा कैंप- कैंसर विशेषज्ञ
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि चंपारण समेत पूर्वोत्तर बिहार में विभिन्न तरह के कैंसर के मामले में ज्यादा संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कैंसर की जांच और जागरुकता के लिए एक बड़ा कैंप लगाया जाएगा. जिसमें कैंसर के विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा. डॉ. राहुल के अनुसार रोटरी लेक टाउन के सहयोग से चिकित्सकों से बात की जा रही है.
कैंसर के माभले में चंपारण संवेदनशील
दरअसल,डॉ. राहुल कुमार चौधरी वर्त्तमान में कोलकाता में हैं. पूर्व में वह पटना के महावीर कैंसर संस्थान से जुड़े रहे है. जिस दौरान महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों में चंपारण परिक्षेत्र के अलावा पूर्वोत्तर बिहार के कैंसर मरीज ज्यादा पहुंचे थे. इसी कारण डॉ. राहुल कुमार चौधरी ने रोटरी लेक टाउन के सहयोग से लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मोतिहारी पहुंचे.