मोतिहारी: अनलॉक-1 में पूर्वी चंपारण जिला में लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है. सड़कों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है. गाड़ियां भी अपने रफ्तार में दौड़ने लगी है. लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने तक थम चुके ऑटो के पहिए एक बार फिर दौड़ पड़े हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण टेम्पू चालकों के लिए सवारी बैठाने की संख्या जिला प्रशासन ने सीमित कर दिया है. जिससे टेम्पू चालकों ने बिना किसी प्रशासनिक आदेश के किराया बढ़ा दिया. टेम्पू चालकों के किराया बढ़ाकर लिए जाने से कभी-कभी यात्रियों से उनका झगड़ा भी हो जाता है.
बढ़ा हुआ भाड़ा नहीं देना चाहते लोग
टेम्पू की सवारी करने वाले कुछ लोग बढ़ा हुआ किराया तो दे देते हैं. लेकिन कुछ लोगों की टेम्पू चालकों से हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. टेम्पू से डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे रघुनाथ साह ने बताया कि टेम्पू चालक किराया बढ़ाकर ले रहे हैं. वहीं यात्री प्रभू जी ने बताया कि टेम्पू चालक ज्यादा पैसे लेते हैं तो शरीफ आदमी झगड़ा थोड़े ही करेगा. झगड़ा से बचने के लिए भाड़ा तो देना ही पड़ता है. जबकि तारकेश्वर यादव ने टेम्पू चालकों का पक्ष लेते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर टेम्पू चालक सवारी को बिठा रहे हैं, तो उनका ज्यादा भाड़ा लेना कोई गलत नहीं है.