पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना और उत्पाद थाना में जब्त वाहनों की दो दिनों तक चली नीलामी (Auction Of Seized Vehicles In Motihari) समाप्त हो गई है. वाहनों की नीलामी में खूब 'खेल' हो रहा है. जिसमें उत्पाद विभाग के कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं. नीलामी के दौरान मौजूद लोगों के बीच आपस में ही कई बार झड़प भी हुई है. नीलामी में संगठित गिरोहों के लोग काफी सक्रिय दिखे. जिस कारण आम लोग बोली लगाने के दौरान सक्रिय सिंडिकेट के भंवरजाल में फंस कर रह गए.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया में परिवहन विभाग की 28 पुरानी बसों की नीलामी से जगी नई बसों की उम्मीद
नीलामी की प्रक्रिया सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव के नेतृत्व में हुई. एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने बताया कि दो दिनों तक चली वाहनों की नीलामी में कुल 688 समूह थे. जिसमें 365 समूह के बीड प्राप्त हुए है. बताया जाता है कि जिन पर उत्पाद अधिनियम के तहत उपर केस दर्ज हैं, वैसे लोगों ने भी नीलामी में हिस्सा लिया है. वैसे लोगों के नीलामी में हिस्सा लेने के मामले में सदर एसडीओ ने जांच की बात कही है.