बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार - छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

पूर्वी चंपारण के नगर थाना क्षेत्र में इंटर की छात्रा से मनचले युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. वहीं, छात्रा ने आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है.

नगर थाना
नगर थाना

By

Published : Apr 21, 2021, 9:28 PM IST

पूर्वी चंपारण: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहकर पढ़ाई करने वाली इंटर की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के लिखित आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें समरजीत किशोर पाण्डेय को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है.

दुष्कर्म का प्रयास
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में भाड़े के मकान में रहती है. वह अपने कमरे की सफाई कर रही थी. उसी दौरान समरजीत नाम का युवक उसके कमरे में प्रवेश कर गया. कमरे में प्रवेश करने के बाद समरजीत छात्रा से छेड़खानी करने के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस दौरान छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तभी आरोपी मौका पाकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक में लिपटा अज्ञात शव मिलने से सनसनी, कोरोना से मौत के बाद नदी में बहाने की आशंका

"छात्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी युवक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."-विजय प्रसाद राय, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details