मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दो पक्षों में मारपीट में बचाने गए दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. घटना जिले के कुण्डवाचैनपुर और घोड़ासहन थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिस घटना में कुंडवाचैनपुर थाना के तीन सिपाही जख्मी हो गए. जिनमें एक सिपाही की स्थिति गंभीर है और उसे पटना रेफर किया गया है. घटना बीती रात की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःPatna Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ी लेडी डाॅन, रूपशपुर में युवक की हत्या कराने का आरोप
दो पक्षों में मारपीटः घटना के बारे में बताया जाता है कि कुंडवाचैनपुर थाना के चैनपुर करोड़ी टोली एवं घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव के बीच बीती रात जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट का कारण बताया जा रहा है कि सिंगरहिया के एक बाइक चालक से करोड़ी टोली के एक बच्चे को टक्कर लग गई. जिसके बाद करोड़ी टोली के लोगों ने बाइक सवार युवक को घेरकर उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी. उसके बाद सिंगरहिया गांव के लोग पहुंचे और फिर दोनों गांवों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी.
जवान को पटना रेफरः मारपीट की जानकारी मिलने के बाद कुंडवाचैनपुर थाना की पुलिस बीच बचाव के लिए पहुंची. करोड़ी टोली के लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिस हमले मे तीन सिपाही सुमन कुमार, अमित राज और जितेंद्र कुमार घायल हो गाए. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां सिपाही सुमन कुमार की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. सुमन के सिर और छाती मे गंभीर चोटें आयी है.