अस्पताल में भर्ती राजद नेता सुनील सिंह मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में चुनावी रंजिश में राजद नेता पर हमला (Attack on RJD leader) किया गया. जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पार्टी से घर लौट रहे राजद नेता सह मुखिया पति संतोष सिंह उर्फ सुनील सिंह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. हमला में मुखिया पति सुनील सिंह और उनका ड्राइवर धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों जख्मियों को पिपरा पुलिस के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःChapra News: शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
राजद नेता पर हमलाः जख्मी सुनील सिंह की पत्नी ममता सिंह सागर पंचायत की मुखिया है. परिजनों ने बताया कि आरोपी पूर्व मुखिया के पुत्र और उनके समर्थक हैं, जिन्होंने सुनील सिंह पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि सागर पंचायत की मुखिया ममता सिंह के पति सुनील सिंह अपने ड्राइवर, एक समर्थक और पंचायत के सरपंच के साथ क्षेत्र से भोज खा कर लौट रहे थे. इस दौरान वह अपने घर के लिए पिपरा बाजार से आगे जहिंगरा मठ के समीप पहुंचे तो युवकों ने हाथ देकर रुकवाया. गाड़ी रूकने के साथ हीं दोनों युवकों के साथ घात लगाये अन्य लोग सामने आए और अचानक हमला कर दिया.
चालक को गोदा चाकूःइस घटना में उनकी गाड़ी की शीशा टूट गयी. सुनील सिंह और उनके ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट लगी है. ड्राइवर को कई जगह चाकू भी मारा गया है. किसी तरह जान बचा कर वे लोग से वहीं से भागकर घर पहुंचे. फिर पिपरा पुलिस को सूचना दी गई. फिर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सुनील सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी ने मुखिया का चुनाव जीता था. पूर्व मुखिया के परिवार के लोग आज भी हार मानने को तैयार नहीं हैं.
हत्या की मिल रही है धमकीःपीड़ित ने बताया कि पूर्व मुखिया के परिवार के लोग बराबर मुझे जान से मारने की धमकी देते रहे हैं. इसी कारण शुक्रवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे जब हम भोज खा कर लौट रहे थे. तो पप्पू सिंह, रवि भूषण सिंह, कन्हैया सिंह, गोलू सहित अन्य लोगों ने हम पर हमला कर दिया. ड्राइवर अगर गाड़ी ले कर नहीं भागता तो शायद वे लोग मेरी जान ले लेते. हमला करने वाले सभी अवैध हथियार, रड और लाठी डंडा हाथों में लिए हुए थे. मैंने थाना से लेकर एसपी तक कई बार गुहार लगायी है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही.
"सागर पंचायत की मुखिया ममता सिंह के पति सुनील सिंह पर हमला हुआ है. जिस घटना में उन्हें चोट आई है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सुनील कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष