बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारणः जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे पंचों पर हमला, दो घायल - शिकारगंज थाना क्षेत्र

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेमरा के रहने वाले मुकेश यादव और परेई के रहने वाले कैलाश यादव के बीच जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस में लड़ चुके हैं.

east champaran
east champaran

By

Published : Feb 15, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:24 AM IST

पूर्वी चंपारणः जिले में दो पक्षों के जमीन विवाद की पंचायत करना पंचों को महंगा पड़ गया. मामला शिकारगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पंचायत के दौरान हीं दोनों पक्ष उलझ गए और पंचों पर हमला कर दिया. हमले में 2 लोग घायल हुए हैं.

कई सालों से चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेमरा के रहने वाले मुकेश यादव और परेई के रहने वाले कैलाश यादव के बीच एक जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. इसे लेकर दोनों पक्ष कई बार आपस में लड़ चुके हैं.

पंचों पर हमला

लौट रहे पंचों पर हमला
मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष अपनी तरफ से पंच चुनकर पंचायत करा रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष लड़ने लगे. जिससे परेशान होकर पंचायत के लिए पहुंचे पंच लौट रहे थे. तभी रॉड से दोनों पक्ष के लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घायलों में पूर्व जिला पार्षद और पूर्व मुखिया शामिल हैं. जिनका इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details