बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में डॉक्टर पर जानलेवा हमला, रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने बीच सड़क पर घेरा - ढाका थाना क्षेत्र

अपराधियों ने पहले एक चिकित्सक के यहां हस्तलिखित पर्चा फेंक कर रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने डॉक्टर को घेरकर फायर (Attack On Doctor In Motihari) किया लेकिन डॉक्टर की हिम्मत से उनकी जान बच गई.

मोतिहारी में डॉक्टर पर जानलेवा हमला
मोतिहारी में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 21, 2022, 2:29 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक डॉक्टर (Doctor Attacked Not Paying Extortion In Motihar) से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने चिकित्सक को घेरकर उन पर फायरिंग कर दी, लेकिन अपराधियों की गोली मिस फायर हो गई और इस बीच डॉक्टर ने शोर मचाते हुए अपने पास रखे हथियार से जवाबी फायरिंग की उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना ढाका थाना क्षेत्र (dhaka police station) के मोहब्बतपुर के पास की है.

ये भी पढे़ंःस्कूल संचालक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों को दरभंगा पुलिस ने दबोचा

क्लिनिक पर जाने के लिए निकले थे डॉ.असदःपुलिस के मुताबिक ढाका के रहने वाले चिकित्सक डॉ.असद आजाद (Doctor Asad Azad) शिवहर में निजी प्रैक्टिस करते हैं. उनका ढाका-घोड़ासहन रोड में अपना पेट्रोल पंप भी है. डॉ. असद आजाद सोमवार को अपने घर से शिवहर स्थित क्लिनिक पर जाने के लिए बाइक से निकले. इसी दौरान मोहब्बतपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने डॉ. असद को घेरा और उनके साथ उलझ पड़े. तभी एक बदमाश ने अपने पास रखे पिस्तौल को निकाला और उसने चिकित्सक पर फायर कर दिया. लेकिन संयोग अच्छा था कि बदमाशों की गोली मिस फायर हो गई.

डॉक्टर ने दिखाई हिम्मतः इस बीच चिकित्सक ने शोर मचाते हुए अपने पास रखी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और फायरिंग की. जिससे बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. चिकित्सक ने इस घटना की जानकारी स्थानीय ढाका थाना को दी. ढाका पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है. ढाका थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बदमाशों की गाड़ी जब्त की गई है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है, जल्द हीं उन्हों गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"चिकित्सक पर फायरिंग हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर बदमाशों की बाइक जब्त कर ली गई. घटना की जांच की जा रही है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है, जल्द हीं उन्हों गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- ढाका थानाध्यक्ष

परिवार को मारने की दी है धमकीःबता दें कि पूर्व में चिकित्सक डॉ. असद आजाद के आवास पर दो बार हस्तलिखित पर्चा फेंक कर बदमाश 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर चुके हैं. पहली बार 30 जून को और दूसरी बार अक्टूबर महीने में उनसे रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी की राशि घोड़ासहन स्टेशन पर पह़ुंचाने की बात बदमाशों ने पर्चा में लिखी थी. रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक के पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी बदमाशों ने दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details