बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: आठ वर्षों बाद मोतिहारी पहुंची विधानसभा की याचिका समिति, 264 मामलों की हुई सुनवाई

विधानसभा की याचिका समिति के सभापति भरत भूषण मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. बैठक में जिला के लंबित कुल 264 मामलों में से कुल 20 मामलों का निराकरण किया गया. शेष मामलों पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी पहुंची विधानसभा की याचिका समिति
मोतिहारी पहुंची विधानसभा की याचिका समिति

By

Published : Aug 10, 2023, 10:48 PM IST

देखें वीडियो.

मोतिहारीः विधानसभा की याचिका समिति के तीन सदस्यीय टीमबिहार के मोतिहारीपहुंची. करीब आठ वर्षों बाद विधानसभा की याचिका समिति के सभापति व लौकहा के राजद विधायक भरत भूषण मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. याचिका समिति ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. ढाका विधायक पवन जायसवाल और कल्याणपुर विधायक मनोज यादव की उपस्थिति में सभी विभागों से एक-एक कर सुनवाई हुई. देर शाम तक चली बैठक में जिला के लंबित कुल 264 मामलों में से कुल 20 मामलों का निराकरण किया गया. शेष मामलों पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Motihari News: शराब कारोबारी पिता को 5 तो पुत्र को 10 साल की सजा

मोतिहारी पहुंची विधानसभा की याचिका समिति:लौकहा के राजद विधायक के भरत भूषण मंडल के विधानसभा के याचिका समिति के सभापति बनने के बाद जिला में अधिकारियों की बैठक हुई.जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. विधानसभा याचिका समिति के सभापति भरत भूषण मंडल ने बताया कि जिला के लंबित मामलों में से 20 का निराकरण हो गया है. कुछ याचिका पेंडिंग है. उसको लेकर कल शुक्रवार को बैठक होगी.

"जिला के लंबित मामलों में से 20 का निराकरण हो गया है. कुछ याचिका पेंडिंग है. उसको लेकर कल शुक्रवार को बैठक होगी. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मामले लंबित थे. कल की बैठक में पेंडिंग मामलों की सुनवाई होगी."- भरत भूषण मंडल, सभापति, विधानसभा याचिका समिति

मोतिहारी पहुंची विधानसभा की याचिका समिति

लंबित मामले पर सुनवाई:भरत भूषण मंडल ने बताया कि सबसे अधिक शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मामले लंबित थे. कल की बैठक में पेंडिंग मामलों की सुनवाई होगी. जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने जबाब का प्रतिवेदन देना है.आवेदक द्वारा जो सवाल किया गया है. उसका जबाब संबंधित अधिकारी को बिंदुवार देना है. अगर उनके जबाब से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें पटना की बैठक में बुलाया जाएगा. जहां संबंधित विभाग जबाब देगा. जिससे आवेदक को अवगत कराया जाएगा.

"कुल 264 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. जिसमें से 20 याचिका का संतोषप्रद जवाब मिला है. शेष याचिकाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. कल सेंट्रल जेल मोतिहारी का निरीक्षण किया जाएगा. यह बहुत ही महत्वपूर्ण काम हो रहा है जो आम आदमी से जुड़ा हुआ है."-मनोज यादव, याचिका समिति के सदस्य व कल्याणपुर विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details