बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: जुआरियों ने एएसआई को पोल से बांधकर पीटा - सुगौली थाना के एएसआई की पिटाई

सुगौली थाना में पदस्थापित एएसआई सीताराम दास को बिजली के पोल में बांधकर पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एएसआई सीताराम दास को पोल में बांध कर पीट रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 6, 2021, 10:57 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) के सुगौली थाना में पदस्थापित एएसआई की पिटाई कर दी गई. एएसआई सीताराम दास को बिजली के पोल में बांधकर पीटने का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एएसआई सीताराम दास को पोल में बांध कर पीट रहे हैं. लोगों की पिटाई से जख्मी एएसआई का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वहीं इलाजरत जमादार सीताराम दास ने सुगौली थाने में आवेदन में देकर एफआईआर दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें- DJ की धुन पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी युवाओं की भीड़, थानेदार ने रोका तो मार दी गोली

सुशासन राज में बेलगाम हुए उपद्रवियों की वायरल हुई करतूत दीपावली की रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सुगौली के धरमपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने और हंगामा करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जुआ खेलने के बीच हुए विवाद को सुलझाने मौके पर एएसआई सीताराम दास थाना के चौकीदार और पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचने पर विवाद सुलझने के बदले उलझ गया और देखते ही देखते उपद्रवी तत्व पुलिस पर हावी हो गए.

देखें वीडियो

उपद्रवियों ने सीताराम दास को घेर लिया और रस्से से बिजली के खंभे में बांध दिया. फिर एएसआई की पिटाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर और एएसआई सीताराम दास के बयान पर दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब उपद्रवियों के धर पकड़ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने भांजी लाठी, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details