बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शराब की हेराफेरी और तस्करों से सांठगांठ मामले में एक थानाध्यक्ष और एएसआई निलंबित

सुगौली थाना के एएसआई पंकज कुमार का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो जमानत पर छूटे शराब के धंधेबाज से शराब की डिलिंग कर रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने जांच कराई और एएसआई पंकज कुमार को निलंबित कर दिया.

east champaran
east champaran

By

Published : Jun 22, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 9:21 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार काफी सख्त है. इसके बावजूद इसे सफल बनाने की जिम्मेवारी जिनके कंधों पर है, वही शराब की हेराफेरी में लगे हुए हैं. जिले के पुलिस कप्तान ने शराब हेराफेरी के मामले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही शराब कारोबारी के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सुगौली थाना के एएसआई पंकज को भी निलंबित कर दिया गया है.

एक हजार लीटर का अंतर
बता दें कि शनिवार की रात एएसपी मुख्यालय शैशव यादव के नेतृत्व में बनी टीम ने अहले सुबह तक शराब और स्प्रिट की बरामदगी और जब्ती सूची में लगभग एक हजार लीटर का अंतर पाया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

जब्त शराब की हेराफेरी
बताया जा रहा है कि एएसपी के नेतृत्व में तुरकौलिया थाना पहुंची जांच टीम ने बगैर जब्ती सूची के थाना के मालखाना में 800 लीटर स्प्रिट और लगभग 200 लीटर देसी और चुलाई शराब पाया.

पुलिसकर्मी

पूछताछ जारी
जांच टीम की नौ घंटे तक चली तफ्तीश के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही एसपी के निर्देश पर निलंबित नवनीत कुमार के ड्राइवर मनु कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वायरल ऑडियो
वहीं, सुगौली थाना के एएसआई पंकज कुमार का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो जमानत पर छूटे शराब के धंधेबाज से शराब की डिलिंग कर रहे हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने जांच कराई और एएसआई पंकज कुमार को निलंबित कर दिया.

शराबबंदी की घोषणा
बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद होती रही है. वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत और लापरवाही से यह सफल नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details