मोतिहारी: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद सदर अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों ने आशाकर्मी को चप्पलों से धुनाई कर दी. आस-पास के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित परिजनों को समझाया और शांत करवाया.
घटना के बारे में बताया जाता है किगर्भवती महिला जब सदर अस्पताल में ईलाज कराने आयी, वहां मौजूद एक आशा कार्यकर्ता ने महिला और उसके परिजनों को बहलाकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में ले गई. जहां प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद जब परिजन सदर अस्पताल की ओर आ रहे थे. तभी उस आशा कार्यकर्ता पर उनकी नजर पड़ गई. उनलोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.