जिप सदस्य पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप मोतिहारी: अपनी कारगुजारियों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के एक थानाध्यक्ष की कार्यशैली (Crime In Motihari) अजकल चर्चा में है. पुलिसिया वर्दी के रौब में धुत एक थानाध्यक्ष पर अपनी पुरानी खुन्नस निकालने के लिए सीएम नीतीश कुमार के सुशासन राज स्थापित करने के संकल्प की धज्जी उड़ाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अदापुर पुलिस ने जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 12 की निर्वाचित सदस्य रुबी देवी के पति रमेश सिंह को गिरफ्तार किया.
ये भी पढे़ं-जानिए कहां पॉलिथीन में बंद कर फेंकी गई नवजात के मामले में पुलिस पर लगे संगीन आरोप
थानेदार की दबंगई : मिली जानकारी के अनुसाररमेश सिंह को गिरफ्तार करने के बाद अदापुर थानाध्यक्ष उन्हें लेकर एससी एसटी थाना लाएं और हाजत में बंद कर दिया. लेकिन गिरफ्तार किए गए रमेश सिंह ने बंजरिया थानाध्यक्ष पर हाजत से निकाल कर दुर्वयवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार पर मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोप पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. गिरफ्तार जिप सदस्य पति रमेश सिंह ने बताया कि वे आज सुबह टहल रहे थे, उसी दौरान अदापुर पुलिस आई और उन्हे गिरफ्तार कर ली.
'गिरफ्तारी के बाद घर से दवा लेने की बात कहते रह गए. लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी और अदापुर से गिरफ्तार करने के बाद मोतिहारी स्थित एससी एसटी थाना पर ले आई. जहां मुझे हाजत में बंद कर दिया गया. कुछ देर बाद बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार आए और मुझे हाजत से बाहर निकाला. फिर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए निजी आवास में ले जाकर लाठी से मारने की बात कही. फिर मारपीट कर गरदन दबाया गया. जिसकी गवाही थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज देगा. साथ हीं उस समय आदापुर थानाध्यक्ष और थाना के गार्ड भी मौजूद थे.'- रमेश सिंह, पीड़ित जिप सदस्य पति
जिप सदस्य पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार :इधर इस घटना के प्रकाश में आने के बाद कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. गिरफ्तार रमेश सिंह द्वारा बंजरिया थानाध्यक्ष पर लगाए जा रहे आरोप सही है या गलत, इसके बारे में बताने के लिए कोई भी पुलिस अधिकारी तैयार नहीं है. बता दें कि रमेश सिंह की पत्नी रुबी देवी अदापुर जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 12 की निर्वाचित प्रतिनिधि हैं. और रमेश सिंह सामाजिक कार्यों के साथ राष्ट्रीय जनता दल से भी जुड़े रहे हैं. रमेश सिंह हमेशा जन समस्याओं को लेकर धरना,प्रदर्शन और आंदोलन करते रहे हैं.
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप :बिजली विभाग के खिलाफ इसी तरह के एक आंदोलन को लेकर रमेश सिंह के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर जेई ने अदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस मामले में रविवार की सुबह रमेश सिंह की गिरफ्तारी हुई है. संदीप कुमार के कार्यकाल के दौरान रमेश सिंह ने उनके कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनके खिलाफ किए गए कई आंदोलनों का रमेश सिंह ने नेतृत्व किया था. साथ हीं तत्कालिन थानाध्यक्ष संदीप कुमार के खिलाफ वरीय अधिकारियों के पास लिखित शिकायत भी की थी. रमेश सिंह के अनुसार इसी सबको लेकर संदीप कुमार ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की है.