बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: फर्जी आईडी पर ई-टिकट बनाने वाले तीन धंधेबाजों गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में फर्जी टिकट काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ (selling fake tickets in Motihari) है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, लगभग 25 हजार रुपया मूल्य के ई-टिकट जब्त किया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

मोतिहारी में फर्जी टिकट काटने वाले गिरोग का भंडाफोड़
मोतिहारी में फर्जी टिकट काटने वाले गिरोग का भंडाफोड़

By

Published : Feb 23, 2023, 10:46 PM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में फर्जी टिकट का कारोबार (Motihari Crime News) धड़ल्ले से चल रहा है. जिसको रोकने के लिए पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम मेंआरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी पर ई-टिकट का गोरखधंधा करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिला के तीन जगहों पर छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल एवं फेक आईडी से काटे गए कई ई-टिकट बरामद किये गये.

ये भी पढे़ं-दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

फर्जी टिकट बेचने वाले गिरफ्तार :बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने फर्जी यूजर आईडी पर ई-टिकट का गोरखधंधा करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. समस्तीपुर रेल मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसजेएन जानी के निर्देश पर आरपीएफ विषेश अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत जिला के तीन जगहों पर छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल एवं फेक आईडी से काटे गए कई ई-टिकट बरामद किया गया है.

तीन फर्जी टिकट काटने वाले गिरफ्तारबापूधाम मोतिहारी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने कहा, "अवैध रेल टिकट का धंधा करने वाले के विरुद्घ विशेष अभियान चल रहा है. उसी दौरान तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है. बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां से महेश कुमार के अलावा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार से विक्की कुमार और माणिकपुर के अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है."

कई फर्जी टिकट बरामद :मोतिहारी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया की इनपर अवैध रूप से टिकट काटने के आरोप हैं. जिन्हें बेतिया रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां अग्रसारित किया जा रहा है. जिला के बंजरिया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किए गए ई-टिकट धंधेबाजों के पास से आरपीएफ ने दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, फर्जी आईडी से बने लगभग 25 हजार रुपया मूल्य के ई-टिकट जब्त किया है. ये सभी दर्जनों फेक आईडी बनाकर ई-टिकट का धंधा करते थे. जिसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details