बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में डेमू ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत, छठ की खरीदारी करने जा रहे थे बाजार

मोतिहारी में सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर स्थित मानव रहित भेड़िहड़वा रेलवे गुमटी पर ट्रेन के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत (jawan dies after being hit by DEMU train in Motihari) हो गई. मृतक आर्मी का जवान था और छठ में छुट्टी पर घर आया हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Oct 27, 2022, 5:32 PM IST

ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर स्थित मानव रहित भेड़िहड़वा रेलवे गुमटी पर ट्रेन के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई (Army jawan dies after being hit by DEMU train). मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार घुमरिया के रहने वाले नारायण यादव के रुप में हुई है. नारायण यादव आर्मी के जवान थे और बाइक से छठ की खरीदारी करने रामगढ़वा जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: बैलगाड़ी से ट्रेन की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत: ट्रेन की चपेट में आने के बाद वे कुछ दूर तक बाइक समेत घसीटाते रहे. मिली जानकारी के अनुसार आर्मी के जवान नारायण यादव छठ के मौके पर दो दिनों पूर्व घर आये थे. गुरुवार को वह बाइक से अकेले छठ की खरीदारी करने रामगढ़वा बाजार जा रहे थे. जब वह मानव रहित भेड़िहड़वा रेल गुमटी पार कर रहे थे. उसी दौरान सुगौली से रक्सौल जा रही डेमू ट्रेन के चपेट में वह आ गए और ट्रेन के इंजन के टक्कर में वह गाड़ी समेत घसीटाने लगे. जिस कारण घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई.

जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल: नारायण यादव के ट्रेन से टकराने के बाद आस पास के लोग दौड़कर आए और रामगढ़वा पुलिस को इसकी जानकारी दी. रामगढ़वा पुलिस ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की टक्कर से एक शख्स की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details