मोतिहारी: जिले में पंजाब नेशनल बैंक के मेहसी शाखा में हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट पाट की. बाईक पर सवार होकर आए 4 अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर से 5 लाख 77 हजार रुपये लूट लिए और भाग खड़े हुए. वहीं, भाग रहे 2 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मोतिहारी: हथियारबंद अपराधियों ने PNB शाखा में की लूटपाट, बैंक से लूटे 5.77 लाख रुपये
हथियारबंद अपराधियों ने मोतिहारी के पीएनबी के मेहसी शाखा से 5.77 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि बैंक लूटकर भाग रहे 2 अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ चल रही है.
चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि बैंक के अंदर ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार, असिस्टेंट मैनेजर निहाल कुमार और कैशियर रविरंजन मौजूद थे. तभी हथियार के साथ बैंक में घुसे दो अपराधियों ने लूटपाट की. वहीं, बैंक लूट के दौरान एक अपराधी गेट के बाहर था. जबकि एक अन्य अपराधी बैंक के नीचे मोटर साइकिल के पास खड़ा था.
बैंक लूट का जल्द होगा उद्भेदन-एसपी
बता दें कि बैंक लूट की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद बैंक कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही एसपी ने बताया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लूट की घटना को अंजम देकर पुलिस को चुनौती दी है. पकड़े गए इन दोनों अपराधियों से पुछताछ के बाद बांकी बचे अपराधियों को भी गरिफ्तारर कर लिया जाएगा. जल्द हीं घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.