बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने व्यापारी से लूटे 90 हजार रुपए - Motihari Crime News

मोतिहारी (Motihari) नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यापारी से 90 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.

raw
raw

By

Published : Jun 18, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 9:10 PM IST

मोतिहारी: मोतिहारी (Motihari) शहर में अपराधिक घटनाएं एक बार फिर बढ़ गई हैं. नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यापारी से 90 हजार रुपए और सोने की चेन लूट ली.

व्यापारी ने फोन पर घटना की जानकारी पुलिस को दी. एसपी के आदेश पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें :मोतिहारी: उच्चकों ने युवक को बनाया निशाना, रुपया और मोबाइल उड़ाया

कचहरी चौक पर हुई लूटपाट
बताया जाता है कि असम के गुवाहटी के व्यापारी दिलीप प्रसाद से कचहरी चौक पर लूटपाट की घटना हुई है. दिलीप का कारोबार गुवाहाटी में है और वह मोतिहारी आए थे. इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की घटना घटी. दिलीप ने हुई लूटपाट की घटना की जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा को मोबाइल पर दी.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV में कैद

जिले में तेजी से बढ़ रहे लूट के मामले
मोतिहारी में आए दिन लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं. बीते 8 जून को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने बकाया वसूली कर लौट रहे दवा दुकानदार के मुंशी से 2 लाख 13 हजार रुपये लूट लिये थे. इसके अलावा अप्रैल में ही बाइक सवार युवक व्यापारी को गोली मारकर पैसे लेकर भाग निकले.

Last Updated : Jun 20, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details