मोतिहारी: लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. फिर भी अपराधी बेखौफ होकर अपराधी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार हथियारबंद अपराधियों ने जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाकर 70 हजार रुपये लूट लिए.
लूट की इस घटना के बारे में सीएसपी फिनो पेमेंट बैंक के संचालक नितेश कुमार ने बताया कि एक बाईक पर सवार 3 अपराधी आए और सीएसपी के कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर में रखे 70 हजार रुपये और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गया. वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने पहुंची प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब वह सीएसपी पर आई तो देखा कि 2 बदमाश पिस्तौल हाथ में लिए हुए है. जिसे देखकर वो पलटी लेकिन बदमाशों ने उसे रुकने को कहा. उसके बाद बदमाश कैश लूटकर भाग गए.