बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे 70 हजार रुपये - loot incident in motihari

लॉकडाउन के समय में भी हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से दिनदहाड़े 70 हजार रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 8, 2020, 10:36 PM IST

मोतिहारी: लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. फिर भी अपराधी बेखौफ होकर अपराधी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार हथियारबंद अपराधियों ने जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाकर 70 हजार रुपये लूट लिए.

ग्राहक सेवा केंद्र से लूट

लूट की इस घटना के बारे में सीएसपी फिनो पेमेंट बैंक के संचालक नितेश कुमार ने बताया कि एक बाईक पर सवार 3 अपराधी आए और सीएसपी के कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर में रखे 70 हजार रुपये और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गया. वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने पहुंची प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब वह सीएसपी पर आई तो देखा कि 2 बदमाश पिस्तौल हाथ में लिए हुए है. जिसे देखकर वो पलटी लेकिन बदमाशों ने उसे रुकने को कहा. उसके बाद बदमाश कैश लूटकर भाग गए.

हथियारबंद अपराधियों ने लूटे 70 हजार रुपये

बैंक से रुपये लाकर रखा हुआ था अस्सी हजार

सीएसपी संचालक नितेश कुमार ने बताया कि काम के लिए बैंक से 80 हजार रुपये लाकर सीएसपी पर रखा हुआ था. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलसि मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details