बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना पॉजिटिव मरीज के एरिया को किया जा रहा है सेनेटाइज - कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके के लोगों की की जा रही स्क्रीनिंग

बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव और अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन एरिया के हरेक घर को सेनेटाईज्ड किया जा रहा है. वहीं, इस एरिया के लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

motihari
motihari

By

Published : Apr 29, 2020, 12:01 AM IST

मोतिहारी: जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के एरिया में हरेक घर को सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उस क्षेत्रों के सभी घरों को सेनेटाईज्ड करने का काम फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है. वहीं, इन क्षेत्रों के दो सौ मीटर के अंदर के रहने वाले लोगों का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लिया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके में तैनात पुलिसबल

बता दें कि जिले के बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव से 3 और अरेराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन एरिया के लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.

गांव को सेनेटाइज करने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन

स्वास्थ्यकर्मी और ब्रिगेडकर्मी के लिए बना एक ड्रॉप गेट
जिला प्रशासन ने जटवा गांव और अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र को सील कर इस एरिया में किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, सेनेटाइजेशन का काम करने के लिए एक ड्रॉप गेट बनाया गया है. जिससे होकर स्वास्थ्यकर्मी और फायर ब्रिगेडकर्मी इन क्षेत्रों में जाकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details