मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर तो सामान्य हो गया है, लेकिन नदियों का तांडव जारी है. चकिया-मधुबन रोड में बूढ़ी गंडक पर बना बाराचकिया पुल का एप्रोच पथ नदी के कटाव से ध्वस्त हो गया है.
इस पथ पर गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया है. हालांकि,एप्रोच रोड का आधा हिस्सा ही ध्वस्त हुआ है. जिस कारण केवल मोटर साइकिल का आवागमन चालू है. पथ प्रमंडल विभाग के इंजीनियर और कर्मी ध्वस्त एप्रोच रोड के मरम्मती में जुटे हुए हैं.
ध्वस्त हिस्से की मरम्मती का काम तेज
ध्वस्त एप्रोच रोड की मरम्मति करा रहे पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि एप्रोच रोड के ध्वस्त हिस्से की मरम्मति की जा रही है. तत्काल इस रोड पर आवागमन रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि ध्वस्त हिस्से की मरम्मती का काम तेज गति से चल रहा है. एक-दो दिनों में इस रोड पर आवागमन की सुविधा बहाल हो जाएगी.