बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बूढ़ी गंडक पर बना बाराचकिया पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, मरम्मती में जुटा विभाग - Motihari news

चकिया-मधुबन रोड में बूढ़ी गंडक पर बना बाराचकिया पुल का एप्रोच पथ नदी के कटाव से ध्वस्त हो गया है. जिस पर आवागमन बंद कर दिया गया है. पथ प्रमंडल विभाग एप्रोच रोड के ध्वस्त हिस्से के मरम्मती में जुटा हुआ है.

एप्रोच पथ ध्वस्त
एप्रोच पथ ध्वस्त

By

Published : Aug 6, 2020, 2:04 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर तो सामान्य हो गया है, लेकिन नदियों का तांडव जारी है. चकिया-मधुबन रोड में बूढ़ी गंडक पर बना बाराचकिया पुल का एप्रोच पथ नदी के कटाव से ध्वस्त हो गया है.

इस पथ पर गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया है. हालांकि,एप्रोच रोड का आधा हिस्सा ही ध्वस्त हुआ है. जिस कारण केवल मोटर साइकिल का आवागमन चालू है. पथ प्रमंडल विभाग के इंजीनियर और कर्मी ध्वस्त एप्रोच रोड के मरम्मती में जुटे हुए हैं.

एप्रोच रोड देखते लोग

ध्वस्त हिस्से की मरम्मती का काम तेज
ध्वस्त एप्रोच रोड की मरम्मति करा रहे पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि एप्रोच रोड के ध्वस्त हिस्से की मरम्मति की जा रही है. तत्काल इस रोड पर आवागमन रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि ध्वस्त हिस्से की मरम्मती का काम तेज गति से चल रहा है. एक-दो दिनों में इस रोड पर आवागमन की सुविधा बहाल हो जाएगी.

अविनाश कुमार, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल

ये भी पढ़ेंःमधुबनी में CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल बेहाल, निर्माण के 2 महीने बाद ही सड़क ध्वस्त

नदी के कटाव से ध्वस्त हुआ एप्रोच रोड
दरअसल, जलस्तर कम होने से नदियां अब कटाव कर रही है. चकिया-मधुबन पथ में बूढ़ी गंडक नदी पर बने बाराघाट पुल का एप्रोच रोड भी नदी के कटाव से ध्वस्त हुआ है. एप्रोच रोड ध्वस्त के होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी. लेकिन प्रशासनिक टीम के पहुंचने में देर होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हालांकि,पथ प्रमंडल विभाग के अधिकारी एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से के मरम्मती में लगे हुए हैं. चकिया को मधुबन से जोड़ने वाली यह सड़क एनएच 104 और एनएच 28 का लिंक रोड है. जो इस क्षेत्र की सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details