पूर्वी चंपारण( मोतिहारी):सूबे में भ्रष्टाचार(Corruption in Bihar) की जड़ें इस कदर फैली हैं कि गरीबों के आवास योजना में भी रिश्वतखोरी करने से पदाधिकारी बाज नहीं आ रहे. प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana in motihari) में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. पूर्वी चंपारण जिले में भी आवास योजना लूट खसोट की योजना बनकर रह गई है. आवास योजना से जुड़े कर्मियों की कमीशन के खेल की शिकायतें अक्सर वरीय अधिकारियों के पास पहुंचती रहती है. ऐसा ही एक मामला जिला के रामगढ़वा से सामने आया है. रामगढ़वा के रामगढ़वा पंचायत (housing assistant hostage in Ramgarhwa Panchayat) में आवास योजना में कमीशन मांगे जाने से नाराज ग्रामीणों ने आवास सहायक बिनोद पटेल (housing assistant Binod Patel) को बंधक बना लिया.
पढ़ें- गया में निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर हाउसिंग असिस्टेंट, 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हाउसिंग असिस्टेंट को बनाया बंधक: ग्रामीणों ने घंटों आवास सहायक को एक कमरे में बिठाकर रखा. जिसकी जानकारी खुद ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आवास सहायक को सुरक्षित अपने साथ थाना पर ले गई. आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार रामगढ़वा पंचायत के लाभार्थियों से आवास सहायक 20-20 हजार रुपया अवैध वसूली कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार आवास सहायक ने रामगढ़वा पंचायत में दर्जनों दलाल को रखा है, जो आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली करके आवास सहायक को देते हैं.
पढ़ें:पटना: दीदारगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, 4 अपराधी गिरफ्तार