पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी शहर में एक हाथी ने गुस्से में एक ट्रैक्टर को पलट दिया. इस दौरान दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. बाद में हाथी के महावत ने हाथी पर नियंत्रण किया.
VIDEO: जब गजराज को आया गुस्सा..., जान बचाकर भागे लोग - overturned the tractor in motihari
हाथी को सामने देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लेकिन हाथी गुस्से में ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा. यह देखकर चालक भाग खड़ा हुआ. गुस्साए हाथी ने दो घरों पर ट्रैक्टर को पलट दिया.
ट्रैक्टर देख हाथी को आया गुस्सा
घटना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो की है. जहां हाथी का महावत उसके लिए पेड़ की टहनी तोड़कर उतर रहा था. तभी बालू अनलोड करके लौट रहे ट्रैक्टर के इंजन को हाथी ने गुस्से में रोका दिया.
काफी मशक्त के बाद हुआ हाथी के गुस्से पर काबू
हाथी को सामने देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लेकिन हाथी गुस्से में ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा. यह देखकर चालक भाग खड़ा हुआ. गुस्साए हाथी ने दो घरों पर ट्रैक्टर को पलट दिया. जिससे दोनों घर क्षतिग्रस्त हो गए. बाद में हाथी के महावत ने काफी मशक्त के बाद उस पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.