मोतिहारी:जिले में सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में कुल 35 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है. लेकिन इसमें से अधिकतर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. साथ ही ना इन एम्बुलेंसों का इंश्योरेंस है और ना ही पॉल्यूशन पेपर. बिना कागजात सालों से यह सड़क पर दौड़ रही है. फिर भी प्रशासन को इसकी सुध नहीं है.
बरती जा रही है अनियमितताएं
यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सदर अस्पताल तक में चलने वाले एम्बूलेंस के संचालन में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. नए परिवहन कानून लागू होने के बाद भी एम्बुलेंस के कागजात दुरुस्त नहीं कराए गए हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद को इससे अनजान बताते हैं. वहीं बिना किसी वैध कागजात के एम्बुलेंस को सड़कों पर दौड़ाने के लिए खुद को मजबूर बताते हैं.