बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न रजिस्ट्रेशन, न इंश्योरेंस और ना ही पॉल्यूशन पेपर, फिर भी धड़ल्ले से दौड़ रही यहां एम्बुलेंस - मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. यदि एम्बुलेंस बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है तो ये गलत है. इसके बारे में जानकारी लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

motihari
motihari

By

Published : Dec 20, 2019, 12:02 PM IST

मोतिहारी:जिले में सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में कुल 35 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है. लेकिन इसमें से अधिकतर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. साथ ही ना इन एम्बुलेंसों का इंश्योरेंस है और ना ही पॉल्यूशन पेपर. बिना कागजात सालों से यह सड़क पर दौड़ रही है. फिर भी प्रशासन को इसकी सुध नहीं है.

बरती जा रही है अनियमितताएं
यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सदर अस्पताल तक में चलने वाले एम्बूलेंस के संचालन में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. नए परिवहन कानून लागू होने के बाद भी एम्बुलेंस के कागजात दुरुस्त नहीं कराए गए हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद को इससे अनजान बताते हैं. वहीं बिना किसी वैध कागजात के एम्बुलेंस को सड़कों पर दौड़ाने के लिए खुद को मजबूर बताते हैं.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारी को नहीं है सुध
एम्बुलेंस ड्राईवर प्रमोद कुमार ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर के एम्बुलेंस संचालन की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई है. लेकिन अधिकारी ड्राइवरों के बात को अनसुना कर देते हैं. बता दें कि जिले में संचालित कई सरकारी एम्बूलेंस जनप्रतिनिधियों ने अपने फंड से दिया है. वैसे एम्बूलेंस भी बिना कागजात के ही मरीज ढ़ो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

'होगी जरूरी कार्रवाई'
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. यदि एम्बुलेंस बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है तो ये गलत है. इसके बारे में जानकारी लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details