मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र में विद्युत प्रभावित हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 102 एम्बुलेंस चालक की मौत (Ambulance driver died in Motihari) हो गई. एम्बुलेंस चालक प्रसव पीड़ित महिला को लेने गया था. इसी दौरान एम्बुलेंस चालक प्रसव पीड़िता के घर पहुंचकर एम्बुलेंस से उतरने के दौरान 11 हजार किलोवाट के बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Motihari News: मोतिहारी में दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर, एक बच्चे की मौत, तीन जख्मी
मोतिहारी में एंबुलेंस चालक की मौत :मृत चालक की पहचान विजय कुमार के रुप में हुई है और वह ढ़ाका पीएचसी के 102 एम्बुलेंस का चालक था. घटना पताही थाना क्षेत्र के पताही गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार विजय साह एम्बुलेंस लेकर किसी प्रसव पीड़िता को लाने पताही गांव गया था. वह एम्बुलेंस लेकर प्रसव पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचा और एम्बुलेंस का दरवाजा खोलकर उतर रहा था. उसी दौरान दरवाजे पर झूलता बिजली का तार उसके गर्दन में फंस गया.
आनन-फानन में विजय का सहकर्मी उसे लेकर सीएचसी पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. एम्बुलेंस संचालक एजेंसी के एसपीओ आनंद कुमार ने बताया कि 102 एम्बुलेंस के ड्राइवर विजय साह की बिजली करंट से मौत हो जाने की सूचना मिली है. अगर ड्यूटी के दौरान विजय की मौत हुई होगी. तो मृतक के पत्नी को पेंशन सहित कई सरकारी अनुदान मिलेगा.
ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार :वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण जिला में घोड़ासहन पुलिस ने 19 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक चाकू और बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुरमिया धड़कन चौक पर छापेमारी की. जिस दौरान पुलिस को देख तस्कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा.
घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गुरमिया धड़कन चौक पर मादक पदार्थ के एक तस्कर के आने की गुप्त सूचना मिली थी. जो मादक पदार्थ की खेप डिलिवर करने आया था. सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी ली गई तो उसके पैकेट से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया निवासी संदेश यादव के रूप में हुई है.