बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन में कोई गांठ नहीं, तेजस्वी की तरह ही मानते हैं RJD सुप्रीमो' - RJD

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह ने खुद को महागठबंधन की एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को तीन लाख वोट से हराने का दावा भी किया.

आकाश सिंह

By

Published : Apr 16, 2019, 6:33 PM IST

मोतिहारी: महागठबंधन उम्मीदवार रालोसपा के आकाश कुमार सिंह ने खुद को महागठबंधन की एकता का प्रतिक बताया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव उन्हें तेजस्वी की तरह ही मानते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का धन्यवाद
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले पार्टी ज्वाईन करने के बाद भी कुशवाहा ने उनके जैसे युवा को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेताओं का स्नेह भी उन्हे हासिल है.

आकाश सिंह का बयान

तीन लाख वोट से हारेंगे राधा मोहन सिंह-आकाश
आकाश पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से 17 अप्रैल को नामांकन करेंगे. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को तीन लाख वोट से हराने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह युवा है और अभी युवाओं का समय है. गठबंधन के बागी नेताओं के रोने के सवाल पर आकाश सिंह ने कहा कि उनका कोई असर नहीं होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details