मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में शराब माफियाओं ने एक एयर फोर्स अधिकारी की हत्या (Air Force Officer Murdered In Motihari) कर दी. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी की गांव के ही शराब माफियाओं द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद शनिवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ मृत जवान का अंतिम संस्कार (Air Force Officer Cremated With Military Honors) किया गया. जवान के अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी में रास्ते के विवाद में एयरफोर्स जवान की चाकू गोदकर हत्या
परिजन के अनुसार आदित्य उर्फ आलोक तिवारी इंडियन एयर फोर्स के 40वीं विंग में जेडब्ल्यूओ के पद पर परस्थापित थे और अमृतसर में तैनात थे. वह एक महीना पूर्व घर आए थे. आलोक तिवारी घुसियारपुर बिंद टोली स्थित अपने खेत को देखने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि स्थानीय लोगों ने खेत से होकर रास्ता बनाकर फसल बर्बाद कर दिया है. जिसके बाद खेत के रास्ते को बांस बल्ली लगाकर बंद करने आदित्य अपने पिता के साथ गाड़ी से खेत पर गए थे.