मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में गर्मी बढ़ने के साथ एईएस जेईके मरीज सामने (AEAS JE Patients in Motihari) आने लगे हैं. जिले के कई संदिग्ध एईएस जेई संक्रमित बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (Sri Krishna Medical College Muzaffarpur) में भर्ती कराया गया है. शनिवार को एईअएस जेई के एक 4 वर्षीय संदिग्ध मरीज को सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग चिकित्सक कर रहे है. अस्पताल प्रबंधक के अनुसार पीकू वार्ड में भर्ती बच्ची की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बीमारी के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-चमकी बुखार से कैसे निपटेगा ANMMCH? महत्वपूर्ण मार्कल वायरल मशीन नहीं है उपलब्ध
एईएस जेई मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप:मिली जानकारी के अनुसार, जिला के चकिया थाना क्षेत्र स्थित छोटा बैसहा गांव से संदिग्ध एईएस जेई का यह मामला सामने आया है. पीकू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन के अनुसार दोपहर में बच्ची बाहर से खेलकर घर में आयी. उसके बाद बच्ची रोने लगी और उसका दम फूलने लगा. उसी समय बच्ची को लेकर परिवार के लोग चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने बताया कि शाम के समय एक बच्ची चकिया से रेफर होकर आई है. बच्ची को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है. बच्ची की जांच कराया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल सकेगा कि बच्ची एईस जेई की मरीज है या नहीं.