बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: निरीक्षी न्यायाधीश के स्वागत में अधिवक्ताओं ने आयोजित की सम्मान समारोह - ईटीवी भारत न्यूज

Motihari News पूर्वी चंपारण न्यायिक परिक्षेत्र के निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा का जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया. सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा का अधिवक्ताओं ने शॉल और बुके से अभिनंदन किया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत
मोतिहारी में निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत

By

Published : Dec 17, 2022, 10:28 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण न्यायिक परिक्षेत्र के निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा का आगमन हुआ. इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत समारोह का आयोजन (Ceremony To Welcome Examining Judge In Motihari) किया गया. कैफी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा (Justice Sanjeev Prakash Sharma) का अधिवक्ताओं ने शॉल और बुके से अभिनंदन किया.

यह भी पढ़ें:महाधिवक्ता ललित किशोर ने विधि समन्वय कोषांग का किया उद्घाटन

अधिवक्ताओं ने बतायी समस्याएं: समारोह के दौरान जिला के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के अपनी समस्याओं के बारे में न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा को बतायी. निरीक्षी न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने न्यायालय परिसर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. इस मौके पर जिला जज परशुराम सिंह यादव, बिहार स्टेर बार काउंसिल के को-चेयरमैन राजीव कुमार द्विवेदी समेत जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद थे.

"मन से आज भी अधिवक्ता":सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि चंपारण परिक्षेत्र का निरीक्षी न्यायाधीश बनने के बाद से ही मैं महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण आने की तैयारी में था, जो आज पूरा हो गया. यहां आकर मैं अपने को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं 30 वर्षों तक अधिवक्ता के पेशा से जुड़े रहने के बाद न्यायाधीश बना हूं. आज भी मैं मन से अधिवक्ता ही हूं और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में भरपूर प्रयास करुंगा.

न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश:अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए आवंटित जमीन की स्वीकृति देने, अधिवक्ता हॉल का निर्माण कराने, बाथरूम और स्टैंड की व्यवस्था करने, टाईपिस्ट को एक जगह शेड बनाकर बैठाने की व्यवस्था समेत समस्याओं से निरीक्षी न्यायाधीश को अवगत कराया. न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा ने व्यवहार न्यायालय परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश दिया।साथ हीं न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. न्यायालय भवन में पान, गुटखा, तंबाकू खाकर गंदा करने वालों को दंडित करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details