बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: IPS विकास वैभव के समर्थन में अधिवक्ता उतरे सड़क पर, शोभा अहोतकर के खिलाफ नारेबाजी - मोतिहारी न्यूज

आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में मोतिहारी बार काउंसिल से जुड़े अधिवक्ता और सिटिजन फोरम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (Advocates Agitation in support of Vikas Vaibhav) किया. अधिवक्ताओं ने होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर और आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

विकास वैभव के समर्थन में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
विकास वैभव के समर्थन में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 16, 2023, 9:56 PM IST

विकास वैभव के समर्थन में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी मेंआईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में (IPS Vikas Vaibhav)मोतिहारी बार काउंसिल से जुड़े अधिवक्ताऔर सिटिजन फोरम के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे. कचहरी चौक पर प्रदर्शन कर रहे सभी अधिवक्ताओं ने होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर और आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इन अधिकारियों ने बिहारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है. इसे कोई बिहारी बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये भी पढ़ेंः Patna News: विकास वैभव के समर्थन में सड़क पर उतरे गुरु रहमान, कहा- DG मैडम को तुरंत बर्खास्त करें CM

वरीय अधिकारी उड़ा रही बिहारी अस्मिता की धज्जी: प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू द्विवेदी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से अपने मंत्री, नेता और वरीय अधिकारियों को मैसेज देने की कोशिश कर रहें हैं. जनता सब देख सुन रही है. आपलोग जग जाईए. जिस बिहारी अस्मिता और मान सम्मान का गुणगान करते नहीं थकते हैं. उस बिहारी अस्मिता की धज्जी कुछ वरीय अधिकारी उड़ा रहे हैं. जिसकी अब पराकाष्ठा हो गई है. कल तक आम लोग अफसरशाही से त्रस्त थे और आज अफसर ही अफसरशाही का शिकार हो रहे हैं.

सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए अधिवक्ताः एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि एक अफसर अपने बड़े अफसर से प्रताड़ित हो रहे हैं. जिन अफसरों के बीच की बात है. उनसे अच्छे आचरण की अपेक्षा रहती है और लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं. लेकिन वे लोग बिहारियों को गाली देकर बिहारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बार काउंसिल से जुड़े अधिवक्ता और सिविल सोसाइटी के सदस्य हाथों में बैनर लिए हम बिहारी, सब पर भारी का नारा लगाते हुए कचहरी चौक पहुंचे. जहां प्रदर्शनकरियों ने नारेबाजी की।साथ हीं आईपीएस शोभा अहोतकर और आईएएस केके पाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

"हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से अपने मंत्री, नेता और वरीय अधिकारियों को मैसेज देने की कोशिश कर रहें हैं. जनता सब देख सुन रही है. आपलोग जग जाईए. जिस बिहारी अस्मिता और मान सम्मान का गुणगान करते नहीं थकते हैं. उस बिहारी अस्मिता की धज्जी कुछ वरीय अधिकारी उड़ा रहे हैं. जिसकी अब पराकाष्ठा हो गई है"-राजीव कुमार द्विवेदी, प्रदर्शनकारी, अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details