मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित मोहना पुल के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधिवक्ता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Advocate Dead body Found in Motihari) गयी है. मृतक की पहचान जिला विधिक संघ के सदस्य मनोज कुमार हिमांशु के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें - कोविड हेल्थ सेंटर की छत पर मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
अधिवक्ता की हादसे में मौत या हत्याःपुलिस के अनुसार मनोज कुमार हिमांशु चकिया थाना के माधवपुर कोइरगावां के रहने वाले थे. मनोज अपने घर से मोतिहारी कोर्ट के लिए बाइक से निकले थे. इसी बीच मोहनापुल के पास उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. मृत मनोज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है या हत्या की गयी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.