बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 6 विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी, 2,386 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. जिसमें 16,55,278 मतदाता भाग लेंगे. मतदान के लिए 2,386 बूथ बनाए गए हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 2, 2020, 10:38 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ रवाना किया गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ईवीएम वितरण की मॉनीटरिंग कर रहे थे. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम ने बताया कि

"जिले के कुल छह विधानसभा क्षेत्रों के 16,55,278 मतदाता 2,386 बूथ पर मतदान करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदाता भयमुक्त माहौल में वोटिंग कर सकेंगे." शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

चुनाव की तैयारी में जुटे मतदान कर्मी

एसपी ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
"जिले में चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गई है. सभी पोलिंग पार्टी के साथ अर्द्ध सैनिक बल दिया गया है. सभी बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदान अवधि तक जिला से लगने वाले भारत नेपाल सीमा पर दोनो देशों की पुलिस पेट्रॉलिंग करेगी." नवीन चंद्र झा, एसपी

देखें वीडियो
6 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदानबता दें कि जिले के हरसिद्धि (सुरक्षित), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा. हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श और महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. महिला मतदान केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details